झारखंड के देवघर में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन जब्त

झारखंड के देवघर में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन जब्त

झारखंड के देवघर में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन जब्त
Modified Date: January 30, 2026 / 11:58 am IST
Published Date: January 30, 2026 11:58 am IST

देवघर, 30 जनवरी (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन जब्त किए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी बृहस्पतिवार को पलाजोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुसियो पहाड़ी इलाके के पास की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह फोन कॉल के जरिए खुद को कस्टमर केयर कर्मी, बैंक अधिकारी और सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों को ठग रहा है।

साइबर डीएसपी राजा मित्रा ने बताया, “हमने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को कस्टमर केयर कर्मी और बैंक अधिकारी बताकर फोनपे उपयोगकर्ताओं और पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को कैशबैक का लालच देकर ठगते थे।”

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में