असम के होजाई जिले में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत: अधिकारी

असम के होजाई जिले में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत: अधिकारी

असम के होजाई जिले में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत: अधिकारी
Modified Date: December 20, 2025 / 08:52 am IST
Published Date: December 20, 2025 8:52 am IST

नगांव/गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) असम के होजाई जिले में शुक्रवार देर रात हाथियों का एक झुंड सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

प्रवक्ता ने बताया कि नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन देर रात दो बजकर 17 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गई।

 ⁠

नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई।

कदम और वन विभाग के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा जा रहा है और रेल यातायात की बहाली का काम जारी है।

सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में