हैदराबाद में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए |

हैदराबाद में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए

हैदराबाद में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  December 26, 2023 / 10:07 PM IST, Published Date : December 26, 2023/10:07 pm IST

हैदराबाद, 26 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में मंगलवार को कोविड-19 के आठ नए मामले दर्ज किए गए हालांकि तेलंगाना के अन्य जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 59 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कुल 1,333 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 30 की रिपोर्ट लंबित है।

तेलंगाना में सोमवार को कोविड​​-19 के दस नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया था। बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।

बुलेटिन में बताया गया कि मृत्यु दर 0.49 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की दर 99.51 प्रतिशत है।

इस बीच हैदराबाद के सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) के अधिकारियों ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन कर दिया, जिनमें अस्पताल में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की बात कही जा रही थी।

ओजीएच ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मरीज की मृत्यु 24 दिसंबर को हृदय गति रुकने के कारण हुई थी न कि कोविड से।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)