कोडरमा में नाव पलटने से आठ लोग डूबे, दो तैर कर सुरक्षित निकले
कोडरमा में नाव पलटने से आठ लोग डूबे, दो तैर कर सुरक्षित निकले
कोडरमा, 17 जुलाई (भाषा) झारखंड के कोडरमा में नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह सीमा पर स्थित पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार के दौरान नाव डूबने से उसमें सवार आठ लोग लापता हैं जबकि नाविक समेत दो लोग तैरकर सुरक्षित बांध से बाहर आने में सफल रहे।
कोडरमा के नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा एवं उत्तरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।
मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि नौका में पानी भर जाने के कारण यह डूबने लगी तो नाविक रोहित कुमार और नाव में सवार प्रदीप सिंह तैर कर किसी तरह किनारे पहुंचे और अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि उसमें सवार तीन परिवारों के अन्य आठ लोग डूब गए जिनकी तलाश जारी है।
हादसे में बचे प्रदीप सिंह (40) ने बताया कि उनकी बेटी पलक कुमारी (14) , उनका बेटा शिवम कुमार (12 ), सीताराम यादव (40) सेजल कुमारी (12), हर्षल कुमार (14), छोटी कुमारी (16), राहुल कुमार (16) और अमित कुमार (16) बांध में डूब गये।
उन्होंने बताया कि सभी गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं ।
उपायुक्त आदित्य आनन्द ने बताया कि डूबे लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अब तक किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
भाषा सं इन्दु
रंजन
रंजन

Facebook



