परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत आठ लोग गिरफ्तार

परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत आठ लोग गिरफ्तार

परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत आठ लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 19, 2020 6:30 pm IST

प्रयागराज, 19 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पुलिस पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों और तीन अभ्यर्थियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नीरज कुमार पांडेय के मुताबिक, एसटीएफ की फील्ड इकाई के निरीक्षक केसी राय और उनकी टीम को सूचना मिली कि वाल्मीकि चौराहे पर कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में नकद रुपये, चेक और प्रमाण पत्र का लेनदेन कर परीक्षा में नकल कराने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि टीम ने दबिश देकर आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से परीक्षा से संबंधित सामान बरामद हुआ है।

 ⁠

पांडेय के मुताबिक, पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग धन लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का कार्य करते हैं, इनका एक संगठित गिरोह है जो अभ्यर्थियों से संपर्क कर उन्हें परीक्षा में पास नकल कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी पांच लाख रुपये से सात लाख रुपये तक लेता है।

भाषा राजेन्द्र शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में