राजस्थान के बारां में आठ साल की बच्ची का अपहर्ता गिरफ्तार
राजस्थान के बारां में आठ साल की बच्ची का अपहर्ता गिरफ्तार
कोटा (राजस्थान), 25 अगस्त (भाषा) राजस्थान के बारां जिले में आठ साल की बच्ची का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। बच्ची को 40 वर्षीय अपहर्ता से छुड़ा लिया गया है। बच्ची का मंगलवार को चिप्पाबरोड थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहरण कर लिया गया था।
पुलिस की एक टीम ने आरोपी को कवाई-अटरू रोड पर सुबह करीब चार बजे उस समय पकड़ा जब वह बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को शिनाख्त परेड के बाद आरोपी की पहचान का खुलासा किया जाएगा। बारां के पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि अटरू थाना क्षेत्र के पिपलिया चौकी गांव का रहने वाला आरोपी अपने ससुराल गया था जो पीड़िता के घर के पास ही है। उन्होंने बताया कि बच्ची का उस समय मोटरसाइकिल से अपहरण कर लिया गया जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।
नाबालिग की तलाश के लिए दस पुलिस दल का गठन किया गया था। हर दल में 15 पुलिसकर्मी शामिल थे। बच्ची को उसके घर से करीब 20 किमी की दूरी पर छुड़ाया गया।
इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
अविनाश उमा
उमा

Facebook



