एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ पर दावा किया

एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ पर दावा किया

एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ पर दावा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 20, 2022 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने निर्वाचन आयोग (ईसी) को पत्र लिखकर पार्टी का चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ आवंटित करने की मांग की है।

निर्वाचन आयोग को भेजे एक पत्र में शिंदे गुट ने असल शिवसेना होने का दावा किया है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 में से कम से कम 40 विधायकों ने बागी नेता शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की थी।

 ⁠

शिंदे ने 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

शिंदे ने मंगलवार को राहुल शेवाले को लोकसभा में पार्टी का नेता घोषित किया था और पांच बार की सदस्य भावना गवली को मुख्य सचेतक के रूप में बनाए रखा था।

लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को संसद के निचले सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता प्रदान की।

इससे पहले, शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न पर दावों के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके विचार को सुना जाये।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में