अलवर जिले में बुजुर्ग दंपती के शव मिले, बेटे के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

अलवर जिले में बुजुर्ग दंपती के शव मिले, बेटे के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

अलवर जिले में बुजुर्ग दंपती के शव मिले, बेटे के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस
Modified Date: November 9, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: November 9, 2025 8:45 pm IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव में बुजुर्ग दंपती के शव रविवार को उनके घर में मिले। पुलिस ने बताया कि दंपती के छोटे बेटे के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गांव हादरहेड़ा की है, गांव में रहने वाले हरिराम जाटव (70) और शांति देवी (65) जब सुबह अपने घर से नहीं निकले तो लोगों ने जाकर देखा। उन्होंने बताया कि दोनों लहूलुहान हालत में पलंग पर पड़े थे, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

थाना अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में अलवर में रहने वाले दंपती के बड़े बेटे मोहरपाल ने रिपोर्ट दी है कि जब वह गांव पहुंचा तो छोटा भाई ओमप्रकाश गायब था।

 ⁠

मोहरपाल के अनुसार ओमप्रकाश शराबी है और आए दिन अपने माता-पिता से मारपीट करता रहता था। आरोप है कि उसने रात में कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में