मुकदमा हारने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
मुकदमा हारने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
Elderly man commits suicide after losing trial
नोएडा (उप्र),29सितंबर (भाषा) नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र के इटैड़ा गांव के एक बुजुर्ग ने मुकदमा हारने पर कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते बुधवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बिसरख थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि अमर सिंह (65) ने बुधवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने उन्हें फंदे से उतारा और तत्काल एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमर सिंह का उनके भाइयों से किसी विवाद पर मुकदमा चल रहा था और चार दिन पहले आए फैसले में वह मुकदमा हार गए थे,जिससे वह मानसिक तनाव में थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



