अज्ञात जंगली जानवर के हमले में बुजुर्ग की मौत

अज्ञात जंगली जानवर के हमले में बुजुर्ग की मौत

अज्ञात जंगली जानवर के हमले में बुजुर्ग की मौत
Modified Date: December 31, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: December 31, 2025 6:55 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा बफर जोन के पास अज्ञात जंगली जानवर के हमले में 60 साल के शख्स की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दुधवा बफर जोन की उपनिदेशक कीर्ति चौधरी ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान धौरहरा तहसील के मगराउली गांव के रहने वाले सिराजुद्दीन के रूप में हुई है।

चौधरी के मुताबिक, उनपर मंगलवार रात धौरहरा वन रेंज के तहत पंडितपुरवा गांव के पास हमला हुआ था और बुधवार सुबह धौरहरा आरक्षित वन के पास, दहाउरा नाले के समीप झाड़ियों से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मौके पर कदमों के निशान नहीं मिले हैं इसलिए अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाला जानवर बाघ था या तेंदुआ।

चौधरी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि हालांकि इलाके से हाल में किसी बड़े जानवर की गतिविधि की कोई खबर नहीं थी, लेकिन मौके से कुछ दूरी पर दूसरी तरफ एक तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि यह हमला तेंदुए ने ही किया है।

सूत्रों के मुताबिक, सिराजुद्दीन मंगलवार शाम को अपने मवेशियों के लिए चारा लेने दहाउरा नाले के पास गए थे।

उनके परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह उनकी तलाश की और बाद में झाड़ियों में उनका क्षत-विक्षत शव मिला।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर जानवर की मौजूदगी का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया मगर कोई सफलता नहीं मिली।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में