जींद, 20 सितंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ गांव में बस का इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान लिछमन (74) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घायल अवस्था में बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के बेटे कृष्ण की शिकायत पर पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं रंजन
रंजन