old woman gave birth to twins, but innocent will be deprived of this thing

74 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, लेकिन मासूम रह जाएंगे इस चीज से वंचित, भावुक हुई “मंगायम्मा”

मंगायम्मा ने कहा, मुझे लगता था कि मैं बिना अपने बच्चों को देखे अंतिम सांस लूंगी, लेकिन पड़ोस में 55 साल की एक औरत ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद मेरी सोची बदली।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 6, 2022/5:58 pm IST

Woman gave birth to children at the age of 74 : गुंटूर – आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर के अस्पताल में गुरुवार सुबह 10.30 बजे एक 74 वर्षीय महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इन व्रिटो फर्टिलाइजेशन आईवीएफ प्रक्रिया के माध्यम से गर्भ धारण करने वाली मंगायम्मा ने यहां अहल्या नर्सिग होम में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह सर्वाधिक उम्र में मां बनने का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले 70 वर्षीय दलजिंदर कौर को बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला माना जाता था। हरियाणा की कौर ने 2016 में एक आईवीएफ प्रक्रिया के माध्यम से एक बच्चे को जन्म दिया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से रातों-रात स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, एक विज्ञापन से खुली थी किस्मत 

Woman gave birth to children at the age of 74 : मंगायम्मा का बीते एक दशक से इलाज चल रहा था। सालभर पहले वे गुंटूर की आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ.सनक्कायला उमाशंकर से मिलीं। डॉक्टरों ने उनकी माइनर सर्जरी की और अन्य महिला का यूट्रस उनके शरीर में ट्रांसप्लांट किया। जनवरी में सफलता मिली। मंगायम्मा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

read more : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रिश्ते अच्छे, दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर विदेश मंत्री ने कही ये बड़ी बात… जानें 

Woman gave birth to children at the age of 74 : डॉक्टर ने बताया कि मंगायम्मा 74 साल की उम्र में भी फिट हैं। उन्हें न तो डायबिटीज है और न ही हाई बीपी की समस्या। उनकी फिटनेस के कारण ट्रीटमेंट आसानी से हो गया। ट्रीटमेंट के दौरान दंपति को मानसिक रूप से शांत रखने के लिए कई बार काउंसिलिंग भी की गई।

read more : इस देश ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदवाल, घूमना और नौकरी खोजना हुआ आसान, भारतीयों को होगा सबसे ज्यादा फायदा 

Woman gave birth to children at the age of 74 : मंगायम्मा ने कहा, मुझे लगता था कि मैं बिना अपने बच्चों को देखे अंतिम सांस लूंगी, लेकिन पड़ोस में 55 साल की एक औरत ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद मेरी सोची बदली। उसने मुझे आईवीएफ तकनीक से मां बनने की सलाह दी। मैंने पति को इसके लिए मनाया और आज मैं बेहद खुश हूं। महिला के पति राजा राव का कहना है कि अस्पताल में नौ महीने बीत गए, आज बच्चों का चेहरा देखने के बाद सारे संघर्ष भूल गया हूं।

read more : विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा का इस दिन होगा लोकार्पण, बनाने में लगे 10 साल, जानें किसके हाथों होगा प्रतिमा का अनावरण 

Woman gave birth to children at the age of 74 : आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. उमाशंकर के मुताबिक, बच्चियां और मां दोनों स्वस्थ हैं। बच्चियों का वजन 1.8 किलो है। मंगायम्मा बच्चों को स्तनपान कराने में असमर्थ हैं इसलिए मिल्क बैंक की मदद से बच्चियों की फीडिंग कराई जाएगी। इससे पहले, अधिक उम्र में मां बनने का रिकॉर्ड राजस्थान की दलजिंदर कौर के नाम था जिन्होंने 70 साल की उम्र में 19 अप्रैल 2016 को एक बच्चे को जन्म दिया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें