हिमाचल में राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा – नोटबंदी के समय कैबिनेट ताले में बंद था

हिमाचल में राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा - नोटबंदी के समय कैबिनेट ताले में बंद था

हिमाचल में राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा – नोटबंदी के समय कैबिनेट ताले में बंद था
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: May 17, 2019 8:44 am IST

सोलन। लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर के मतदान के लिए आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने केबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले में बंद कर दिया था। ये ही सच्चाई है। एसपीजी वाले मेरी भी सुरक्षा करते है। इन्होने बताया मुझे।

इस दौरान राहुल ने बालाकोट हमले के बारे में प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि देखिए पीएम को कितना ज्ञान है ,उन्होंने एयर फोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत बादलो से हमें फायदा मिलेगा। रडार हवाई जहाज को बादलो में नहीं देख पाएगी। सबसे मुख्य बात है कि मोदीजी ये बात जिनको समझ है उन्हें नहीं सुनाते। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी लगातार नरेंद्र मोदी द्वारा बालाकोट हमले के बयान को लेकर हमले कर रही है।

 


लेखक के बारे में