निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में नौ सीटों पर विधान परिषद का चुनाव टाला
निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में नौ सीटों पर विधान परिषद का चुनाव टाला
नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधान परिषद की नौ सीटों पर होने वाले चुनाव को बृहस्पतिवार को टाल दिया।
आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, आंध्र प्रदेश विधान परिषद के तीन सदस्यों और तेलंगाना विधान परिषद के छह सदस्यों का कार्यकाल क्रमश: 31 मई और तीन जून को समाप्त हो रहा है। इन सभी का निर्वाचन विधानसभा सदस्यों (विधायकों) द्वारा किया जाना है।
आयोग ने कहा कि चुनावी नियमों के अनुसार, विधान परिषद सदस्यों का छह साल का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही चुनाव कराकर उनकी सीटें भरना आवश्यक होता है।
बयान के अनुसार, ‘‘आयोग ने आज (बृहस्पतिवार को) मामले की समीक्षा की और तय किया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव कराना उस समय तक उचित नहीं होगा जब तक स्थिति सुधर ना जाए और चुनाव कराने योग्य ना हो जाए।’’
निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर ‘भविष्य में सही समय’’ पर निर्णय लेगा।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश

Facebook



