दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों में बतौर मतदाता पंजीकृत होने पर पवन खेड़ा को निर्वाचन आयोग का नोटिस
दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों में बतौर मतदाता पंजीकृत होने पर पवन खेड़ा को निर्वाचन आयोग का नोटिस
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) दिल्ली के चुनाव प्रशासन ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया है।
नयी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने खेड़ा को भेजे नोटिस की प्रति ‘एक्स’ पर साझा की। कांग्रेस नेता को आठ सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक इस नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
खेड़ा की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘मेरे संज्ञान में लाया गया है कि आपने अपना नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत कराया है।’’
नोटिस के अनुसार, खेड़ा नयी दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।
नोटिस में लिखा था, ‘‘जैसा कि आप जानते होंगे, एक से ज़्यादा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए, आपको कारण बताओ नोटिस जारी कर आपसे पूछा जाता है कि क्यों न आपके खिलाफ इस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।’’
इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया था कि खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी द्वारा वोटों की चोरी को ‘बचाने और छिपाने’ के लिए बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश

Facebook



