केंद्रीय बलों पर टिप्पणी के लिए ममता बनर्जी को चुनाव आयोग का नोटिस

केंद्रीय बलों पर टिप्पणी के लिए ममता बनर्जी को चुनाव आयोग का नोटिस

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 06:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में चुनाव ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया है।

आयोग द्वारा बृहस्पतिवार की रात को जारी नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय बलों के खिलाफ टिप्पणी कर बनर्जी ने प्रथमदृष्टया भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन किया है।

मुख्यमंत्री को शनिवार दिन में 11 बजे तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

आयोग ने कहा कि प्रथमदृष्टया बनर्जी के गलत, भड़काऊ और तीखे बयानों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की गरिमा को गिराने और अपमानित करने का प्रयास किया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा