अब कैमरे वाला EVM, खींचेगी वोटर की तस्वीर, उँगलियों में भी स्याही मशीन से, ऐसे रुकेगा फर्जी मतदान
Election Commission plan to stop bogus voting अब कैमरे वाला EVM, खींचेगी वोटर की तस्वीर, उँगलियों में भी स्याही मशीन से
MP Assembly Election 2023 Training
नई दिल्ली : इलेक्शन कमीशन चुनाव सुधार और फर्जी मतदान रोकने की दिशा में बड़े कदम उठा सकता हैं। (Election Commission plan to stop bogus voting) इसके तहत कमीशन कई नए नियम लागू करने और तकनीकों के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है। चुनाव आयोग एवीएम में कैमरे लगाने और ऊँगली में स्याही के लिए लेजर प्रणाली पर काम कर रहा हैं।
Read this : सीएम तीर्थ दर्शन योजना, सीएम शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को किया रवाना, फ्लाइट में यात्रियों से की बात
Camera on EVM
आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन पर कैमरा फीड करने पर विचार कर रहा हैं। कमीशन का मानना हैं की ईवीएम में लगा कैमरा दोबारा वोटिंग करने पहुंचे व्यक्ति को एआई तकनीक से पहचानकर चुनाव अधिकारी को अलर्ट भेज देगा। इसे कोई भी मतदाता दोबारा मतदान नहीं कर पायेगा और वह चुनाव कर्मियों के पकड़ में आ जायेगा। इसी तरह आयोग मैनुअल तरीके से उँगलियों में स्याही लगाने के नियम बदलने वाली हैं। इसके लिए लेजर प्रणाली पर काम चल रहा हैं। लेजर तकनीक से हेराफेरी रुकेगी। क्योंकि, नाखून पर लेजर स्पॉट बनने के बाद अगर व्यक्ति फिर वोटिंग को आता है तो पकड़ा जाएगा।
बता दे की इसी साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इनमे मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं। इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव भी कराये जानें हैं। (Election Commission plan to stop bogus voting) ऐसे में आयोग की योजना हैं की पांच राज्यों में अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे के चुनावों में भी इसे पूरी तरह लागू कर दिया जायेगा। आयोग की तरफ से यह कदम चुनावों में सुधार और फर्जीवाड़ा रोकने के मकसद से उठाया जाएगा।

Facebook



