योगी-मायावती को निर्वाचन आयोग का नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब

योगी-मायावती को निर्वाचन आयोग का नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब

योगी-मायावती को निर्वाचन आयोग का नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 11, 2019 4:52 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में जहां एक ओर 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ। वही, आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है। दरअसल मायावती ने 7 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को देवबंध में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था।

दरअसल योगी ने रैली में कहा था सपा, बसपा को अली और उन्हें बजरंगबली पर भरोसा है। योगी ने बसपा नेत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन दलित मुस्लिम एकता की बात कर रहा है यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है। आयोग को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने शिकायत की थी कि योगी ने इस बयान से वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। इस पर मुख्य चुनाव आयोग ने यूपी से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इससे पहले एक अप्रैल को गाजियाबाद में मोदी की सेना वाले बयान पर आयोग ने योगी को चेतावनी मिल चुकी है।

Read More: 1279 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

वहीं, आयोग ने मायावती के बयान का संज्ञान लिया था। एमसीसी के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल के नेता को धर्म विशेष और वर्ग को लेकर टिप्पणी करने को आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में माना जाएगा। इस पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सहारनपुर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। इस रिपोर्ट को आयोग को भेजा था इसके आधार पर गुरुवार को आयोग ने बसपा सुप्रीमो मायावती को एमसीसी उल्लंघन का नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। मायावती ने खुली अपील जारी करते हुए वोटरों से कहा था कि वह अपना वोट कांग्रेस को देकर जाया न करे।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"