चुनाव आयोग को पता लगाना चाहिए कि ममता बनर्जी पर किसने हमला किया : टीएमसी

चुनाव आयोग को पता लगाना चाहिए कि ममता बनर्जी पर किसने हमला किया : टीएमसी

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कोलकाता, 12 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पता लगाना चाहिए कि नंदीग्राम में दस मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘‘हमले’’ के षड्यंत्रकारी कौन हैं।

टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ‘‘हमला’’ उन लोगों ने किया जो ‘‘उनकी लोकप्रियता से डरे हुए हैं।’’

चटर्जी ने कहा, ‘‘हमने ईसीआई की जिम्मेदारी और निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने राज्य के डीजीपी और एडीजी को बदल दिया है। वे ऐसा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ममता बनर्जी जैसी लोक हस्तियों के उचित सुरक्षा प्रबंधों में ढील को दुरूस्त करने को लेकर क्या किया जा रहा है।’’

टीएमसी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा में इतना भी ‘‘शिष्टाचार नहीं बचा है कि वे देश में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछ लें।’’

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों के कथित हमले में बनर्जी घायल हो गई थीं।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा