बंगाल में कालीगंज उपचुनाव को ‘समावेशी, सुलभ’ बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए

बंगाल में कालीगंज उपचुनाव को 'समावेशी, सुलभ' बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए

बंगाल में कालीगंज उपचुनाव को ‘समावेशी, सुलभ’ बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए
Modified Date: June 13, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: June 13, 2025 6:52 pm IST

कोलकाता, 13 जून (भाषा) भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को समावेशी और सुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नादिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 309 मतदान केंद्रों पर होगा।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘चुनाव को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाने के लिए ईसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए हमने कई कदम उठाए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक मॉडल मतदान केंद्र (एमपीएस) होगा, जबकि दो बूथ का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाकर्मियों द्वारा किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि एमपीएस का प्रबंधन दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदान अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 559 है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मॉडल मतदान केंद्र में बच्चों के लिए ‘क्रेच’ की सुविधा होगी। इसे इस तरह से सजाया जाएगा कि यह नादिया जिले के इतिहास को दर्शाएगा।’’

मतदाताओं को एक सुखद और उत्सवी अनुभव प्रदान करने के लिए मॉडल मतदान की अवधारणा बनाई गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक मॉडल मतदान केंद्र पीने के पानी, शौचालय, रैंप जैसी न्यूनतम सुविधाएं प्रदान करने के अलावा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कतार-रहित मतदान, प्रतीक्षा कक्ष, ‘क्रेच’ और प्राथमिक चिकित्सा किट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है।’’

उन्होंने कहा कि एक स्कूल में स्थित दो मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा।

अधिकारी के मुताबिक, दोनों बूथ पर मतदाताओं की संख्या 823 और 996 है।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनाव के लिए आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है।

नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण कालीगंज में उपचुनाव कराना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है और माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने उन्हें समर्थन दिया है।

चुनाव परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा सुरेश पारुल

पारुल


लेखक के बारे में