निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत, तय समय पर होगा लोकसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत, तय समय पर होगा लोकसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत, तय समय पर होगा लोकसभा चुनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: March 1, 2019 1:28 pm IST

लखनऊ।भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और पुलवामा हमले के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा चुनाव अपने समय पर ही होंगे। और चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है। और जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

विमान में विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का यात्रियों ने किया स्वागत

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ईवीएम को लेकर कहा कि,ईवीएम को हमने जाने-अनजाने में पूरे देश मे फुटबॉल बना दिया है। रिजल्ट अनुकूल है तो ईवीएम ठीक है और अगर रिजल्ट अनुकूल नहीं है तो पार्टियां ईवीएम खराब के साथ ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करने लगती है। सुनील अरोड़ा ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग ने फॉर्म 26 में शपथपत्र के प्रारूप में बदलाव किया है। अब प्रत्याशी को पति/पत्नी बच्चों/ आश्रितों के 5 साल की आय का ब्यौरा देना होगा।

 ⁠

सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार चुनाव में सी विजिल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर कर्नाटक में लॉन्च किया गया था, जहां हमें 28 हजार शिकायत नागरिकों के जरिए मिली थी।’ उन्होंने बताया कि ऐप के जरिये नागरिक चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत इस पर करेगा तो 100 मिनट के अंदर अधिकारी को रिप्लाई करना होगा।


लेखक के बारे में