चुनाव आयोग की परीक्षा कल, EVM और VVPAT मशीनों का होगा लाइव डेमो
चुनाव आयोग की परीक्षा कल, EVM और VVPAT मशीनों का होगा लाइव डेमो
चुनाव आयोग कल EVM और VVPAT का लाइव डेमो देगा.. जिसमें ये दिखाया जाएगा कि ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह सेफ है और इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती… इसके अलावा वह ‘ईवीएम चैलेंज’ की तारीख भी घोषित की सकती है।

Facebook



