Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन राज्यों में 48 घंटो तक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के सख्त आदेश…
Big decision of Election Commission: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन राज्यों में 48 घंटो तक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के सख्त आदेश...
Election Commission Press Conference
Big decision of Election Commission: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी किसी तरह की हिंसा या उपद्रव की स्थिति न बने जिसको लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। मतगणना के बाद भी बंगाल, ओडिशा, सिक्किम जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद भी 15 दिनों तक पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को मतगणना के बाद लगभग 48 घंटो तक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के भी सख्त आदेश हैं।
बता दें की चुनावों के दौरान हिंसा के बहुत से मामले सामने आए थे। जहां चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की गई थी। पश्चिम बंगाल में तो सातों चरणों के दौरान ऐसी कई घटनाएं सामने आईं। जहां भीड़ ने मिलकर दंगे और उपद्रव जैसी स्थिति खड़ी कर दी।
Big decision of Election Commission: अभी हाल ही में बीते दिन शनिवार को जयनगर में भीड़ द्वारा ईवीएम लूटने और उसके साथ ही वीवीपैट को तालाब में फेंकने वाली घटना सामने आई थी। इन्हीं सब मामलों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Facebook



