श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर सोमवार को फिर से चुनाव होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे। हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला और बांदीपुरा के हाजीन-ए में मतगणना रोक दी गई थी।
बाद में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रद्द कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इन दो सीटों पर पुन: चुनाव के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि द्रुगमुल्ला में 42 और हाजीन-ए में 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में दो डीडीसी सीटों पर सोमवार को फिर होगा चुनाव
खबर बंगाल ममता धरना
30 mins agoमशहूर कलाकार विवान सुन्दरम का निधन
37 mins agoखबर आयोग वायनाड
38 mins ago