पंजाब में राज्यसभा की दो सीटों के लिये 10 जून को चुनाव |

पंजाब में राज्यसभा की दो सीटों के लिये 10 जून को चुनाव

पंजाब में राज्यसभा की दो सीटों के लिये 10 जून को चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 12, 2022/9:10 pm IST

चंडीगढ़, 12 मई (भाषा) पंजाब से राज्यसभा के दो सदस्यों के जुलाई में खत्म हो रहे कार्यकाल को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य से संसद के उच्च सदन के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।

राज्यसभा सदस्य अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भूंदड़ (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल चार जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि तय कार्यक्रम के मुताबिक द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई होगी।

राजू ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जाएगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख तीन जून तय की गई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव 10 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

निर्वाचन प्रक्रिया 13 जून से पहले पूरी हो जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत आम आदमी पार्टी के पांच उम्मीदवार मार्च में पंजाब से राज्यसभा के लिये निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)