ओडिशा में 24 नवगठित शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव जून में कराए जाएंगे : पाढ़ी
ओडिशा में 24 नवगठित शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव जून में कराए जाएंगे : पाढ़ी
भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने नवगठित 24 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में जून में चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुसूदन पाढ़ी ने बुधवार को कहा कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार, शहरी स्थानीय निकाय को अपने गठन के छह महीने के भीतर निर्वाचित परिषदें बनानी चाहिए।
राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2025 को 14 जिलों में 24 नए अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) और नगरपालिकाओं की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की।
पाढ़ी ने कहा, ‘एसईसी ने नवगठित 24 शहरी निकायों में समय पर शहरी निकाय चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है।’
पाढ़ी ने कहा कि एसईसी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर निर्धारित समय सीमा के भीतर परिसीमन और शहरी वार्डों का आरक्षण समेत चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एसईसी मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
पाढ़ी के अनुसार, आयोग ने जनवरी-फरवरी 2027 में होने वाले तीन स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है, क्योंकि मौजूदा ग्रामीण निकायों का कार्यकाल तब तक समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें से नवीनतम बैठक मंगलवार को गंजाम जिले के मुख्यालय छत्रपुर में हुई थी।
एसईसी ने कहा कि पंचायत और शहरी निकायों के चुनावों के लिए घर-घर जाकर व्यापक मतदाता सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना है।
हालांकि, पाढ़ी ने कहा कि जनगणना संबंधी गतिविधियों के चलते समय सीमा एक महीने तक बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘एसईसी द्वारा किया जाने वाला मतदाता सर्वेक्षण विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से अलग है। इस सर्वेक्षण का एसआईआर से कोई संबंध नहीं है।’
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा


Facebook


