पीएम मुफ्त बिजली योजना के तहत 7.71 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हुआ : सरकार

पीएम मुफ्त बिजली योजना के तहत 7.71 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हुआ : सरकार

पीएम मुफ्त बिजली योजना के तहत 7.71 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हुआ : सरकार
Modified Date: December 16, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: December 16, 2025 5:20 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि ‘‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’’ के तहत देश में 24.35 लाख लाभान्वित परिवारों में से 7.7 लाख से अधिक का बिजली बिल शून्य हो गया है।

केंद्र सरकार ने आवासीय क्षेत्र में वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ परिवारों के घरों पर रूफटॉप सोलर (आरटीएस) लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से फरवरी 2024 में ₹75,021 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पीएम सूर्य घर योजना शुरू की थी।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘‘नौ दिसंबर, 2025 तक, देश भर में कुल 19,45,758 आरटीएस लगाए गए हैं, जिनसे 24,35,196 परिवारों को लाभ हुआ है।’

 ⁠

उनके उत्तर के अनुसार, इस योजना के तहत 7,71,580 परिवारों का शून्य बिजली बिल आया है।

इस योजना के तहत, नौ दिसंबर, 2025 तक ₹13,926.25 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता जारी की गई है, जबकि 8,30,617 ऋण आवेदनों को मंजूरी दी गई है।

मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पीएम-कुसुम योजना ने किसानों को ऊर्जादाता के रूप में सशक्त बनाया है और इसके लाभार्थियों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में