बारीपदा, सात अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान की तलहटी में शुक्रवार को हाथी ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रथ बेहारा नामक व्यक्ति पर हाथी ने बारीपदा वन मंडल के जामदपाल गांव में सुबह उस समय हमला कर दिया जब वह बुद्धबलंगा नदी में स्नान करने जा रहे थे।
बंगरीपोशी वन क्षेत्र के अधिकारी लक्ष्मीधर बेहारा ने कहा कि रथ बेहारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव