गबन मामला: सहकारिता बैंक के निदेशकों को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया

गबन मामला: सहकारिता बैंक के निदेशकों को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया

गबन मामला: सहकारिता बैंक के निदेशकों को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: May 20, 2021 1:40 pm IST

अलीबाग, 20 मई (भाषा) करनाला नगरी सहकारिता बैंक के 19 निदेशकों को 529 करोड़ रुपये के गबन के मामले में महाराष्ट्र सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है। इस बैंक का मुख्यालय पनवेल में है।

एक सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक, पूर्व विधायक और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के विवेक पाटिल और उनके बेटे अभिजीत समेत अन्य निदेशकों को दो जून को ठाणे में सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार के दफ्तर में पेश होने को कहा गया है। पाटिल बैंक के संस्थापक हैं।

बता दें पाटिल समेत 76 लोगों के खिलाफ गबन का मामला सामने आने के बाद पनवेल पुलिस के यहां मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 ⁠

नोटिस के मुताबिक, यह पाया गया है कि जमाकर्ताओं के पैसे को पाटिल के नियंत्रण वाले न्यासों में भेजा गया है। बैंक की 17 शाखाएं हैं।

सहकारिता विभाग ने प्रत्येक निदेशक पर 16-29 करोड़ रुपये की देनदारियों को तय करने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

कर्ज वितरण के फर्जी मामले और आर्थिक कुप्रबंधन बैंक को खतरनाक स्थिति में ले गए जिससे बैंक के 40 हजार जमाकर्ता प्रभावित हुए हैं। जून 2020 में भारतीय रिजर्व ने खाते से पैसा निकाले की सीमा 500 रुपये तय कर दी थी।

रिजर्व बैंक ने गबन के बारे में रिपोर्ट जमा की है और पनवेल थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है।

भाषा नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में