Emergency Alert: क्या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट! जानें क्या है यह तकनीक और क्यों है आपके लिए उपयोगी

Emergency Alert: सरकार एक आपातकालीन अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके। तो यह तकनीक और कैसे काम करती है आइए हम यहां जानते हैं।

Emergency Alert: क्या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट! जानें क्या है यह तकनीक और क्यों है आपके लिए उपयोगी

Wireless emergency alerts

Modified Date: August 23, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: August 23, 2023 3:05 pm IST

Wireless emergency alerts: भारत सरकार ने 20 जुलाई से कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट भे रही है, आज 23 अगस्त को फिर से कई लोगों के फोन पर “Emergency Alert: Severe” मैसेज आया। इस मैसेज के साथ एक और मैसेज लिखा हुआ था जिस पर लोगों ने ध्यान दिया ही नहीं। दूरसंचार विभाग की ओर से भेजे गए इस मैसेज को आपातकालीन अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग के तहत भेजा जा रहा है। दरअसल, सरकार एक आपातकालीन अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके। तो यह तकनीक और कैसे काम करती है आइए हम यहां जानते हैं।

इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम क्या है?

इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। सरकार ने इस सिस्टम की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। पिछले महीने भी 20 जुलाई को सरकार ने कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट भेजा था। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल था ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

 ⁠

क्यों उपयोगी है यह तकनीक?

वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट, न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है। यह कोविड के दौरान सूचना और चेतावनी प्रसारित करने में भी काम आ सकता था। इसे रेडियो या टीवी आपातकालीन प्रसारण के जैसे ही देखा जा सकता है, लेकिन यह स्मार्टफोन के लिए है।
यह बेहद जरूरी भी है क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन टीवी या रेडियो की तुलना में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो आपको इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है।

अपने फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट

जैसा कि हमने बताया है कि आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है ताकि आपात स्थिति में लोगों को किसी आपदा के लिए सतर्क किया जा सके। यदि आपके फोन में अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे ऑन कर सकते हैं। यदि आपके पास आईफोन है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और Government Alerts को ऑन कर दें या फिर आपको ऐसे अलर्ट नहीं चाहिए तो इसे ऑफ कर दें। एंड्रॉयड फोन में भी इस सेटिंग को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर Safety and Emergency पर क्लिक करना होगा और वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट्स पर क्लिक करके इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है।

read more:  Tahre La Madar Ho Jai: टुनटुन यादव और काजल राज का वो गाना जिसने हलचल मचा दी, प्रेमिका के लिए हद से गुजरने को तैयार लड़का

read more:  #IBC24Jansamwad Narsinghpur: युवाओं के लिए प्रदेश में कौन-कौन सी योजनाएं हो रही संचालित, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने दिया जवाब


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com