प्रख्यात पत्रकार वी पी रामचंद्रन का निधन

प्रख्यात पत्रकार वी पी रामचंद्रन का निधन

प्रख्यात पत्रकार वी पी रामचंद्रन का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 12, 2022 12:50 am IST

कोच्चि, 11 मई (भाषा) प्रख्यात पत्रकार वी पी रामचंद्रन का बुधवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

रामचंद्रन ने समाचार एजेंसियों-पीटीआई और यूएनआई के साथ संवाददाता के रूप में काम किया था और कुछ समय तक ‘मातृभूमि’ अखबार के संपादक भी रहे।

रामचंद्रन 98 वर्ष के थे। उनका निधन कोच्चि के पास कक्कानाडु स्थित अपने आवास में हुआ। वीपीआर के नाम से मशहूर रामचंद्रन ने 1990 के दशक में केरल प्रेस अकादमी के अध्यक्ष का पद भी संभाला था।

 ⁠

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें केरल सरकार ने 2013 में सम्मानित किया था। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रामचंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाषा आशीष अमित

अमित


लेखक के बारे में