नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, बदमाश फरार

नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, बदमाश फरार

नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, बदमाश फरार
Modified Date: November 30, 2024 / 08:14 pm IST
Published Date: November 30, 2024 8:14 pm IST

जींद, 30 नवंबर (भाषा) हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना के एक आभूषण विक्रेता से रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों और सोनीपत क्राइम यूनिट के बीच शुक्रवार रात नरवाना में मुठभेड़ हुई लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नरवाना शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोहाना के आभूषण विक्रेता सुनील से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने वसूली के लिए उसे जुलाना बाईपास के पास बुलाया है।

सिंह ने कहा कि इस जानकारी के आधार पर सोनीपत क्राइम यूनिट गोहाना के निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छह पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने उस स्थान पर बदमाशों का इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए और देर रात बदमाशों ने आभूषण विक्रेता को रकम लेकर नरवाना आने को कहा।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इस पर टीम बदमाशों की बताई जगह पर पहुंची और दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तलाश अभियान प्रारंभ किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बदमाशों के वाहन से दो पिस्तौल,दो मोबाइल फोन,तेजधार हथियार बरामद किया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं नोमान शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में