Terrorist Attack: सुरक्षाबलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी, इलाके को कराया गया खाली
Terrorist Attack: सुरक्षाबलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी, इलाके को कराया गया खाली
Terrorist Attack
बारामूला: Terrorist Attack जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि ये मुठभेड़ कल रात से जारी है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर दिया है। सोपोर के पानीपुरा में ऑपरेशन जारी है।
Terrorist Attack आपको बता दें कि कल रात से सुरक्षाबलों को संदिग्ध हरकतों की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर दिया और आसपास इलाके को खाली करवा दिया। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कल रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने लोलाब के जंगलों में ऑपरेशन शुरू किया था। घेराबंदी के दौरान दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की थी। अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबल काफी एहतियात के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पूरी रात रुक-रुक कर फायरिंग होती रही थी, इसी दौैरान एक आतंकी मारा गया था।

Facebook



