दुश्मन का दुश्मन दोस्त! तोगड़िया से मिले हार्दिक और मोढवाडिया
दुश्मन का दुश्मन दोस्त! तोगड़िया से मिले हार्दिक और मोढवाडिया
अहमदाबाद। एक दौर था जब प्रवीण तोगड़िया संघ परिवार की आंखों के तारा और कांग्रेस के निशाने पर हुआ करते थे। अब समीकरण किस तेज़ी से बदल रहे हैं, इसकी एक तस्वीर देखिए। ये तस्वीर अहमदाबाद की हैं और विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के साथ दिख रहे हैं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढ़वाडिया, तस्वीर उसी अस्पताल की है, जहां तोगड़िया भर्ती हैं।
Ahmedabad: Congress leader Arjun Modhwadia meets VHP’s Pravin Togadia in hospital. pic.twitter.com/EHRKXqW8HO
— ANI (@ANI) January 16, 2018
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आज ही एक प्रेस कांफ्रेंस करके इशारों-इशारों में भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके एनकाउंटर की साज़िश हो रही है और आवाज़ दबाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- कभी गरजने वाले प्रवीण तोगड़िया की आंखों में आंसू, जताया एनकाउंटर का डर
प्रवीण तोगड़िया ने इधर भाजपा पर निशाना साधा, उधर उनसे मिलने के लिए प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल अस्पताल जा पहुंचे। हार्दिक पटेल जैसे ही प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात करके अस्पताल से बाहर निकल रहे थे, उसी वक्त कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया भी उनसे मिलने पहुंच गए।
Hardik Patel & Congress leader Arjun Modhwadia met VHP leader Pravin Togadia in hospital today #Ahmedabad pic.twitter.com/LYmym31sJO
— ANI (@ANI) January 16, 2018
प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल और अर्जुन मोढवाडिया दोनों ही नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधने का मौका नहीं गंवाया। इन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और इस मुद्दे पर वो पूरी तरह प्रवीण तोगड़िया की चिंता के साथ हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



