मंगला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ अलग, कई मिनट तक बिना बोगियों के दौड़ती रही ट्रेन, मचा हड़कंप
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ अलग, कई मिनट तक बिना बोगियों के दौड़ती रही ट्रेनः Engine of Mangala Express train separated in Kerala
Railways canceled Tata-Itwari train
त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले में बुधवार को मंगला एक्सप्रेस का इंजन अपनी बोगियों से अलग हो गया और कुछ दूर तक बिना बोगियों के दौड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ट्रेन का संचालन नयी दिल्ली के निजामुद्दीन से केरल के एर्णाकुलम के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना पुनकुन्नम और त्रिशूर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
उन्होंने कहा कि रेलइंजन अलग होने के तुरंत बाद रुक गया और सभी डिब्बों को पीछे छोड़कर कुछ मीटर आगे तक चला गया। अधिकारियों ने कहा कि इसे 10 मिनट में फिर से जोड़ा गया और सेवा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के कारण यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। घटना के सही कारण का लोकोमोटिव की जांच के बाद पता चलेगा।

Facebook



