Kedarnath temple: कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर पहुंचा ये शख्स, जूते पहनकर नंदी बाबा के साथ की ऐसी हरकत, देखें वीडियो

Kedarnath temple: एक शख्स कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर पहुंच गया। कुत्ते को लेकर नंदी बाबा का गलत तरीके से स्पर्श भी कराया।

Kedarnath temple: कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर पहुंचा ये शख्स, जूते पहनकर नंदी बाबा के साथ की ऐसी हरकत, देखें वीडियो

kedarnath

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 18, 2022 7:59 pm IST

एक शख्स कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंच गया। इतना ही नहीं आरोपी शख्स ने कुत्ते को लेकर नंदी बाबा का गलत तरीके से स्पर्श भी करवाया। मामले में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने नाराजगी जताई है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed New video: फटा टी-शर्ट पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंची उर्फी जावेद, ट्रोलर्स को उंगुली से किए गंदे इशारे 

बद्री-केदार मंदिर कमेटी ने कहा है कि वह शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी। साथ ही पुजारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि ऐसा दोबारा न हो। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स का huskyindia0 नाम से पेज है। शख्स के इंस्टाग्राम पेज पर कई और वीडियोज हैं। इसमें वो कुत्ते के साथ हरिद्वार भी घूम चुका है।

 

This man reached Kedarnath temple with dog video viral


लेखक के बारे में