‘सीओपी30 लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजदूत; भूपेंद्र यादव बाद में शामिल होंगे

‘सीओपी30 लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजदूत; भूपेंद्र यादव बाद में शामिल होंगे

‘सीओपी30 लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजदूत; भूपेंद्र यादव बाद में शामिल होंगे
Modified Date: November 6, 2025 / 12:28 am IST
Published Date: November 6, 2025 12:28 am IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) ब्राजील के बेलेम में छह और सात नवंबर को ‘सीओपी30 लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व ब्राजील में उसके राजदूत करेंगे, जबकि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दूसरे सप्ताह के दौरान देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

यादव बाकू में आयोजित सीओपी29 में शामिल नहीं हुए थे, जहां भारत ने 300 अरब डॉलर के जलवायु वित्त पोषण लक्ष्य को अपर्याप्त बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया था।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीओपी30 में शामिल होने की संभावना नहीं है। यह सम्मेलन 10-21 नवंबर तक आयोजित होगा।

 ⁠

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की मेजबानी में नेताओं के शिखर सम्मेलन में 57 राष्ट्राध्यक्षों और 39 मंत्रियों सहित 140 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है।

दो दिवसीय यह आयोजन सीओपी30 के लिए राजनीतिक दिशा निर्धारित करेगा, और इसमें वन, नवीकरणीय ऊर्जा, अनुकूलन, खाद्य सुरक्षा और जलवायु वित्त पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सीओपी30 में भारत द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने की उम्मीद है कि विकसित देश अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं का सम्मान करके तथा अनुकूलन और हानि एवं क्षति के लिए अनुमानित, अनुदान-आधारित वित्तपोषण को बढ़ाकर विश्वास बहाल कर सकते हैं।

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में