खुशखबरी! 21.38 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर हुआ PF ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट |Good News! PF interest money transferred in the account of 21.38 crore employees, check your account like this

खुशखबरी! 21.38 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर हुआ PF ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट

सोमवार को EPFO ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21.38 करोड़ खातों में सालाना 8.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ट्रांसफर कर दिया गया है। आपके PF खाते में भी आ चुका होगा, अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 29, 2021/4:52 pm IST

PF Interest Deposit: सोमवार को EPFO ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21.38 करोड़ खातों में सालाना 8.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ट्रांसफर कर दिया गया है। आपके PF खाते में भी आ चुका होगा, अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

EPFO ने इस बार पीएफ अमाउंट पर 8.5 फीसद ब्‍याज दिया है, आप भी PF खाते के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से PF ब्याज (PF interest) पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आईएमडी ने कहा, 30 नवंबर से पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में बारिश की संभावना

SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए EPFO ने नंबर जारी किया है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा। जैसे ही आप SMS करेंगे, वैसे ही EPFO आपको आपके पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा।

SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान है, इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है। इस जानकारी के लिए आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें

इसके साथ ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) की सारी डिटेल जान सकते हैं। EPFO ने ये (011-22901406) नंबर जारी किया है। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल देनी होगी। जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, कुछ सेकंड रिंग के बाद फोन कट जाएगा और फिर खाते की पूरी जानकारी मैसेज के जरिये पहुंच जाएगी।

अगर आप मैसेज अंग्रेजी में भेजना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा, अंतिम के तीन शब्द (ENG) का मतलब भाषा से है। अगर आप ये तीन शब्द डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंस की जानकारी मिलेगी। अगर आप हिंदी (HIN) का कोड डालेंगे, तो आपको हिन्दी में जानकारी मिल जाएगी। ये ध्यान रखिये कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं डालना है। इसे सिर्फ UAN लिखकर छोड़ दीजिए।

ये भी पढ़ें: फ‍िल्‍म शूटिंग के लिए उत्‍तर प्रदेश को सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार

PF Interest Deposit : उमंग ऐप से ऐसे करें पता

इसके अलावा आप उमंग ऐप के जरिये भी पीएफ खाते में जमा राशि को चेक कर सकते हैं, इसके लिए उमंग ऐप पर मौजूद EPFO सेक्शन में जाएं। Employee Centric Service पर क्लिक करें। View Passbook को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें, साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर संपर्क कर सकते हैं।

EPFO के नियम के मुताबिक फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिसका UAN एक्ट‍िव होगा, इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं।

 
Flowers