खुशखबरी! 21.38 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर हुआ PF ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट

सोमवार को EPFO ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21.38 करोड़ खातों में सालाना 8.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ट्रांसफर कर दिया गया है। आपके PF खाते में भी आ चुका होगा, अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

खुशखबरी! 21.38 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर हुआ PF ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 29, 2021 4:52 pm IST

PF Interest Deposit: सोमवार को EPFO ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21.38 करोड़ खातों में सालाना 8.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ट्रांसफर कर दिया गया है। आपके PF खाते में भी आ चुका होगा, अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

EPFO ने इस बार पीएफ अमाउंट पर 8.5 फीसद ब्‍याज दिया है, आप भी PF खाते के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से PF ब्याज (PF interest) पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आईएमडी ने कहा, 30 नवंबर से पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में बारिश की संभावना

SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए EPFO ने नंबर जारी किया है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा। जैसे ही आप SMS करेंगे, वैसे ही EPFO आपको आपके पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा।

SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान है, इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है। इस जानकारी के लिए आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें

इसके साथ ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) की सारी डिटेल जान सकते हैं। EPFO ने ये (011-22901406) नंबर जारी किया है। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल देनी होगी। जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, कुछ सेकंड रिंग के बाद फोन कट जाएगा और फिर खाते की पूरी जानकारी मैसेज के जरिये पहुंच जाएगी।

अगर आप मैसेज अंग्रेजी में भेजना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा, अंतिम के तीन शब्द (ENG) का मतलब भाषा से है। अगर आप ये तीन शब्द डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंस की जानकारी मिलेगी। अगर आप हिंदी (HIN) का कोड डालेंगे, तो आपको हिन्दी में जानकारी मिल जाएगी। ये ध्यान रखिये कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं डालना है। इसे सिर्फ UAN लिखकर छोड़ दीजिए।

ये भी पढ़ें: फ‍िल्‍म शूटिंग के लिए उत्‍तर प्रदेश को सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार

PF Interest Deposit : उमंग ऐप से ऐसे करें पता

इसके अलावा आप उमंग ऐप के जरिये भी पीएफ खाते में जमा राशि को चेक कर सकते हैं, इसके लिए उमंग ऐप पर मौजूद EPFO सेक्शन में जाएं। Employee Centric Service पर क्लिक करें। View Passbook को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें, साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर संपर्क कर सकते हैं।

EPFO के नियम के मुताबिक फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिसका UAN एक्ट‍िव होगा, इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com