लॉक डाउन के बीच पेंशनधारकों को बड़ी राहत, EPFO ने पेंशनर्स को जारी किया 764 करोड़ रुपए
लॉक डाउन के बीच पेंशनधारकों को बड़ी राहत, EPFO ने पेंशनर्स को जारी किया 764 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: ईपीएफओ के पास अपनी पेंशन योजना के तहत 65 लाख पेंशनधारक हैं। ईपीएफओं के सभी 135 प्रक्षेत्र अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पेंशनधारकों को असुविधा से बचाने के लिए अग्रिम रूप से अप्रैल, 2020 के पेंशन भुगतान को प्रोसेस किया।
Read More: बड़ी राहत : RT-PCR टेस्ट में जगदलपुर के 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
ईपीएफओं के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे भारत में पेंशन संवितरण बैंकों की सभी नोडल शाखाओं को 764 करोड़ रुपये भेजने के लिए सभी प्रकार की कठिनाइयों का सामना किया। सभी बैंक शाखाओं को समय पर पेंशनधारकों के खातों में पेंशन के क्रेडिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
Read More: महिला ने 3 बच्चियों के साथ कुएं में लगा दी छलांग, तीनों बच्चियों की मौत
कोविड-19 संकट के दौरान पेंशनधारकों को राहत प्रदान करने के लिए ईपीएफओ द्वारा आवश्यकता की इस घड़ी में पेंशन के सही समय पर क्रेडिट किए जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
Read More: पाकिस्तान का एक और गंदा रवैया, गटर सफाई के लिए ईसाई धर्म के लोगों से मांगे आवेदन
EPFO releases Rs.764 crore to its 65 lakh pensioners; all Bank branches have been directed to ensure credit of pension in the accounts of pensioners on schedule
Details: https://t.co/FgR0dp8iXd
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 5, 2020

Facebook



