‘आप’ की योजनाओं के कारण दिल्ली का प्रत्येक परिवार हर महीने 25 हजार रुपये बचा रहा है: केजरीवाल

‘आप’ की योजनाओं के कारण दिल्ली का प्रत्येक परिवार हर महीने 25 हजार रुपये बचा रहा है: केजरीवाल

‘आप’ की योजनाओं के कारण दिल्ली का प्रत्येक परिवार हर महीने 25 हजार रुपये बचा रहा है: केजरीवाल
Modified Date: January 31, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: January 31, 2025 10:20 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ‘आप’ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हर परिवार औसतन 25,000 रुपये प्रति माह बचाता है और यदि पार्टी सत्ता में लौटती है तो उसकी नई पहल से लोग 10,000 रुपये और बचा सकेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री यहां ‘आप’ के ‘बचत पत्र’ अभियान की शुरुआत के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ‘बचत पत्र’ का उद्देश्य उनकी पार्टी की सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं के वित्तीय लाभों को उजागर करना है।

 ⁠

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे स्वयंसेवी लोगों तक पहुंचेंगे और उनसे ‘बचत पत्र’ भरवाएंगे, जिसमें वे बताएंगे कि हमारी मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वे कितनी बचत कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ की नीतियों से दिल्ली के परिवारों को औसतन 25,000 रुपये प्रति माह की बचत करने में मदद मिलती है और यदि पार्टी फिर से चुनाव जीतती है तो नई योजनाओं से इन बचतों में 10,000 रुपये और जुड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी योजनाएं, जो ‘आप’ के घोषणापत्र में प्रस्तावित हैं, ऐसी योजनाओं में शामिल हैं।

एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट के मद्देनजर केजरीवाल ने ‘आप’ की नीतियों और भाजपा के दृष्टिकोण के बीच तुलना की।

उन्होंने दावा किया, ‘‘बजट आमतौर पर महंगाई लाते हैं और घरों के बजट प्रभावित करते हैं। लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार हर परिवार के लिए बचत सुनिश्चित करती है। दूसरी ओर, भाजपा ने बार-बार कहा है कि यदि वह सत्ता में आई तो इन लाभों को बंद कर देगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार के तहत करदाताओं से एकत्र किया गया प्रत्येक रुपया जन कल्याण पर खर्च किया जाता है, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली, सड़कें और मेट्रो विस्तार शामिल हैं।

केजरीवाल ने भाजपा पर जनता के धन को अपने कॉर्पोरेट सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बजट का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए करते हैं जबकि भाजपा इसका इस्तेमाल अपने व्यवसायी मित्रों के फायदे के लिए करती है। मुंबई में उन्होंने धारावी की जमीन अपने एक सहयोगी को सौंप दी। दिल्ली में उनका लक्ष्य जमीन हड़पना है, लोगों की सेवा करना नहीं।’’

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बाद में ‘आप’ प्रमुख ने चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार को ‘बचत पत्र’ भेंट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने परिवार को ‘आम आदमी पार्टी का बचत पत्र’ सौंपा और हिसाब लगाया कि इससे उन्हें हर महीने 50,200 रुपये की बचत होगी।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट देने और अपनी बचत गंवाने की गलती न करने का आग्रह किया।

‘आप’ ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी और 2015 में 67 सीट हासिल की थीं।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में