सरकार के फैसलों-योजनाओं से समाज के हर तबके को फायदा हुआ: गहलोत

सरकार के फैसलों-योजनाओं से समाज के हर तबके को फायदा हुआ: गहलोत

सरकार के फैसलों-योजनाओं से समाज के हर तबके को फायदा हुआ: गहलोत
Modified Date: September 28, 2023 / 05:29 pm IST
Published Date: September 28, 2023 5:29 pm IST

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा पांच साल में किए गए फैसलों और लागू की गई योजनाओं का फायदा समाज के हर वर्ग को मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है।

गहलोत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठूवास गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

 ⁠

सरकार के नीतिगत फैसलों और जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।

पिछले पांच वर्ष में राज्य ने आर्थिक, सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे का विकास सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अपने कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उत्तर भारत में नंबर एक तथा देश में नंबर दो राज्य बन गया है। आईटी, दुग्ध उत्पादन और दलहन उत्पादन में भी राजस्थान देश का अव्वल राज्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में 90 से अधिक विश्वविद्यालयों और 310 महाविद्यालयों की स्थापना की गई है।

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, आरजीएचएस जैसी योजनाएं देश में मिसाल बनी हैं। अन्य राज्य भी राजस्थान सरकार के फैसलों और योजनाओें का अनुसरण कर रहे हैं।

उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वे भी राज्य सरकार की योजनाओं का अध्ययन कराकर देशभर में ऐसी ही योजनाएं लागू करें।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा में देश में सिरमौर बनने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविर के माध्यम से प्रदेशवासियों को 10 विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर महंगाई से राहत प्रदान की और बेरोजगारी दूर करने के लिए लगभग तीन लाख नियुक्तियां की जा रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की।

भाषा पृथ्वी कुंज

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में