पार्क सर्कस स्टेशन पर बेदखली अभियान बंगाल सरकार से सहयोग न मिलने के कारण सफल नहीं हुआ: वैष्णव

पार्क सर्कस स्टेशन पर बेदखली अभियान बंगाल सरकार से सहयोग न मिलने के कारण सफल नहीं हुआ: वैष्णव

पार्क सर्कस स्टेशन पर बेदखली अभियान बंगाल सरकार से सहयोग न मिलने के कारण सफल नहीं हुआ: वैष्णव
Modified Date: August 2, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: August 2, 2025 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि कोलकाता के पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण हटाने के लिए अक्सर अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के सहयोग के अभाव में ये प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं।

वैष्णव से कोलकाता के पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया था।

रेल मंत्री ने कहा, “भारतीय रेलवे ने समय-समय पर पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली अभियान चलाए हैं, लेकिन राज्य सरकार के सहयोग के अभाव में ये प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं।”

 ⁠

यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सवालों पर वैष्णव ने कहा, “भारतीय रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की चौबीस घंटे तैनाती और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली जैसी तकनीक के इस्तेमाल के जरिए यात्री सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाती है।”

उन्होंने कहा, “सुरक्षाकर्मियों की तैनाती स्टेशन की संवेदनशीलता, समय, स्थान, खतरे की आशंका और अपराध के आंकड़ों जैसे कारकों पर आधारित होती है।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में