EVM हैकॉथान से फिलहाल पीछे हटी Aam Aadmi Party

EVM हैकॉथान से फिलहाल पीछे हटी Aam Aadmi Party

EVM हैकॉथान से फिलहाल पीछे हटी Aam Aadmi Party
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 4, 2017 11:20 am IST

 

ईवीएम हैकाॅथान को लेकर आम आदमी पार्टी ने फिलहाल अपना कदम पीछे खींच लिया है। पार्टी ने दो दिन पहले 3 जून को चुनाव आयोग के ईवीएम हैकॉथान के समानांतर प्रोटो टाईप ईवीएम जैसी मशीन का डेमो दिखाकर खुलेआम हैक करने की घोषणा की थी। लेकिन शनिवार को पार्टी अपनी घोषणा से पीछे हटते हुए कहा कि पार्टी केवल रजिस्ट्रेशन की बात कही है। पार्टी ने तर्क दिया है कि हम वास्तव में ईवीएम चैलेंज का आयोजन करेंगे, लेकिन इसमें हिस्सा लेने वालों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किया है। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद ईवीएम को हैक करने की तिथि घोषित की जाएगी। 

सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि जब तक चुनाव आयोग किसी को भी अपनी मशीन का एक्सेस नहीं देगा, तब तक कोई कैसे उसकी ईवीएम को हैक कर सकता है? उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने तो ईवीएम टेम्परिंग पर पूरी किताब लिखी है और सुब्रमण्यम स्वामी ईवीएम के मुद्दे को लेकर अदालत तक गए थे। 

 ⁠


लेखक के बारे में