Minor raped in Nainital: नैनीताल में नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म के मामले में भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार

Ex-BJYM functionary arrested: नैनीताल में नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म के मामले में भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार

Minor raped in Nainital: नैनीताल में नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म के मामले में भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार

CG Crime News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: October 15, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: October 14, 2025 11:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 16 वर्षीय पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई 
  • नैनीताल में भाजयुमो का पूर्व जिला महामंत्री

नैनीताल:  Minor raped in Nainital, पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पूर्व पदाधिकारी को नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी देव सिंह बगड़वाल नाबालिग पीड़िता को हरिद्वार ले गया था। उसने बताया कि पीड़िता को बरामद कर बगड़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

नैनीताल के पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता को बरामद करने के बाद उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

16 वर्षीय पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई

मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक आशा बिष्ट ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता की मां द्वारा आठ अक्टूबर को पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गयी। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि बगड़वाल ने उसका अपहरण किया है जिसके बाद मोबाइल फोन की लोकेशन और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उसके हरिद्वार में होने का पता चला। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म तथा पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ⁠

नैनीताल में भाजयुमो का पूर्व जिला महामंत्री

जानकारी के अनुसार, बगड़वाल नैनीताल में भाजयुमो का पूर्व जिला महामंत्री भी रह चुका है। इस बीच, भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सत्ताधारी दल को घेरते हुए कहा कि भाजपा का ‘‘बेटी बचाओ’’ का नारा दरअसल ‘‘भाजपा नेताओं से बेटी बचाओ’’ की हकीकत में बदल चुका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा, ‘‘ भाजपा ने देशभर में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ का नारा गुंजाया है लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में हालात ऐसे हैं कि अब जनता खुद पूछ रही है कि आखिर बेटी को किससे बचाना है? ’’ प्रदेश में हुए बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित अन्य मामलों का जिक्र करते हुए माहरा ने कहा कि एक-एक करके भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों के नाम उन जघन्य अपराधों में सामने आ रहे हैं जिनसे समाज का सिर शर्म से झुक जाता है।

भाजपा ने घटना को शर्मनाक बताते हुए निंदा की

उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो मंचों से ‘‘संस्कारी भारत’’ का सपना दिखाती है लेकिन उसी के भीतर ऐसे अपराधी बेखौफ बैठे हैं। उधर, भाजपा ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में उसकी निंदा की और कांग्रेस तथा अन्य दलों से इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी से बचने को कहा।

प्रदेश प्रवक्ता एवं राजपुर से विधायक खजान दास ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी किसी भी पार्टी का सदस्य हो, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। दास ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष तथा अन्य विपक्षी नेताओं से इस गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोपों से बचने का आग्रह किया तथा कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी दोषी को कठोर सजा सुनिश्चित करवाई जाएगी।

read more:  Raipur news: रायपुर नगर निगम के पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति, जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

read more:  वैष्णव का वैश्विक ‘इंटरनेट डेटा ट्रांसफर’ के लिए अंडमान को बड़ा केंद्र बनाने का प्रस्ताव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com