साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों की होगी तैनाती

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों की होगी तैनाती

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:18 PM IST

कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा) साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज प्रशासन ने परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती करने का फैसला किया है। कॉलेज की एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अब निजी सुरक्षा गार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भूतपूर्व सैन्यकर्मियों को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि परिसर में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और आंतरिक शिकायत समिति को मजबूत किया जाएगा।

बलात्कार के मामले में कॉलेज का पूर्व छात्र एवं संविदा कर्मचारी मनोजित मिश्रा मुख्य आरोपी है। वह राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई का नेता भी था।

पुलिस ने इस मामले में उसे दो छात्रों और एक सुरक्षा गार्ड के साथ गिरफ्तार किया था।

भाषा राखी अमित

अमित