आबकारी ‘घोटाला’ : अदालत ने सिसोदिया, के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ायी

आबकारी ‘घोटाला’ : अदालत ने सिसोदिया, के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ायी

आबकारी ‘घोटाला’ : अदालत ने सिसोदिया, के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ायी
Modified Date: July 3, 2024 / 12:38 pm IST
Published Date: July 3, 2024 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी।

दोनों को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया गया था।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

 ⁠

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में