नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कारोबारी अमनदीप सिंह ढल की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा, जिन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जवल भुइयां की पीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर ढल की याचिका पर जवाब मांगा और मामले की सुनवाई नवंबर के लिए तय की।
ढल ने उच्च न्यायालय के चार जून के उस फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, जिसमें उन्हें मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
इस मामले के सिलसिले में पिछले साल अप्रैल में सीबीआई ने ढल को गिरफ्तार किया था।
भाषा शफीक माधव
माधव