Exit polls banned from 7 to 30 November:
Exit polls banned from 7 to 30 November: exit polls 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने 7 से 30 नवंबर तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है, ECI ने यह फैसला 5 राज्यों के विधानसभा के चुनावों की वजह से लिया है।
भारत के चुनाव आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 7 नवंबर से 30 नवंबर की शाम तक एग्जिट पोल के नतीजों के प्रकाशन या प्रचार पर रोक लगा दी। चुनाव आयोग के अनुसार, प्रतिबंध 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
“चुनाव आयोग, उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए, 7 नवंबर 2023 (मंगलवार) को सुबह 7:00 बजे से 30 नवंबर 2023 (गुरुवार) को शाम 6:30 बजे के बीच की अवधि को अधिसूचित करता है। उस अवधि के दौरान, जिसके दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करना और प्रकाशित करना या प्रचारित करना या किसी अन्य तरीके से प्रसार करना, उपरोक्त आम चुनावों और उप-चुनाव के संबंध में किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम को प्रतिबंधित किया जाएगा।
एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है जो लोगों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को वोट देने के तुरंत बाद किया जाता है। यह टूल राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए समर्थन का आकलन करने में मदद करता है।
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें इस प्रकार हैं: 7 नवंबर को मिजोरम, 7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़, 17 नवंबर को मध्य प्रदेश, 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव हैं। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा।
read more: CM Bhupesh Baghel का BJP के घोषणा पत्र पर करारा हमला, कही येे बड़ी बात | CG Assembly Elections 2023
मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र हैं।