विस्तार को फ्रांस की एयरबस निर्माण कंपनी से मिला पहला ए320नियो विमान

विस्तार को फ्रांस की एयरबस निर्माण कंपनी से मिला पहला ए320नियो विमान

विस्तार को फ्रांस की एयरबस निर्माण कंपनी से मिला पहला ए320नियो विमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: May 29, 2021 11:00 am IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार को शनिवार को फ्रांस के तुलूज स्थित एयरबस निर्माण केंद्र से पहला 320नियो विमान दिल्ली में सौंपा गया। इस विमान में सीएफएम इंटरनेशनल के एलईएपी इंजन लगे हुए हैं।

विस्तार के बेड़े में यह 46वां विमान है और इनमें से 43 पट्टे पर हैं जबकि अन्य खरीदे हुए हैं।

एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह विमान उन 13 एयरबस ए320नियो विमानों में शामिल है, जिसे विस्तार ने 2018 में खरीदा था और तब एयरलाइन ने एयरबस नियो परिवार के कुल 50 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से ए321नियो विमान भी शामिल था।

 ⁠

विस्तार के बेड़े में नौ ए320 सीईओ, 27 ए320 नियो, दो बोइंग बी787-9 और छह बोइंग 737-8– एनजी विमान शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि यह ए320नियो विमान उच्च रेंज क्षमता वाला है और यह अधिकतम 77 टन भार के साथ उड़ान भर सकता है। इस विमान के शामिल होने से एयरलाइन बिना किसी पेलोड (भार) प्रतिबंधों के क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भर सकती है।

एयरलाइन को विमान सौंपने का काम ऐसे समय में हो रहा है जब भारत का उड्डयन क्षेत्र कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित है। पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू हवाई यात्रा में भी उल्लेखनीय रूप से कमी आई है। 28 फरवरी को करीब 3.13 लाख घरेलू यात्रियों ने भारत में यात्रा की। वहीं 25 मई को करीब 39,000 यात्रियों ने ही यात्रा की।

भाषा

स्नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में