तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले में पटाखा कारखाने में विस्फोट
तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले में पटाखा कारखाने में विस्फोट
विरुदुनगर (तमिलनाडु), 28 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले के सात्तूर में पटाखे बनाने वाले एक कारखाने में अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कारखाने में विस्फोट होने से वह गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया जहां पटाखे रखे हुए थे।
उसने बताया कि सात्तूर और शिवकाशी से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि कारखाने में विस्फोट होने से आस-पास स्थित कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।
भाषा प्रीति सिम्मी
सिम्मी

Facebook



